बाराबंकी। शुक्रवार को विकासखंड देवा की बरेठी बाजार में देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने ब्राइट फ्यूचर इंस्टीट्यूट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण अंचल में ऐसे इंस्टीट्यूट यदा-कदा पर संचालित हैं जिनकी विशेष आवश्यकता है। बरेठी बाजार में कोचिंग सेंटर खुलने से जहां देहात के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी वही उनको कई किलोमीटर की दूरी तय करके बाराबंकी वह चिनहट नहीं जाना पड़ेगा इसलिए यह कोचिंग सेंटर अपने में एक मिसाल कायम करेगा। इसी क्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख इच्छवाकु मौर्या ने कहा कि शिक्षा ही संस्कार की जननी है और शिक्षा आजीवन ग्रहण की जा सकती है। इसलिए हम आप सभी को अपने बच्चों की शिक्षा की तरफ हमेशा सचेत रहना होगा तभी हमारी अगली पीढ़ी संस्कारवान बन पाएगी।इससे पूर्व मुख्य अतिथि के साथ आए सभी अतिथियों का कोचिंग स्टॉफ द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश यादव ,प्रधान राजेंद्र यादव,रोहित यादव, जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार वासुदेव यादव प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र यादव, मंडल उपाध्यक्ष एवं न्यू विकास हाईस्कूल मैनाहार के प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा,जिलाध्यक्ष एवं श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर के प्रबंधक संजय यादव,युवा ब्लॉक अध्यक्ष देवा अमन कुमार उर्फ देवा यादव,राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान के उप प्रबंधक डाक्टर वीर बहादुर सिंह, ओम दिव्य ज्योति इंटर कॉलेज तिन्दोला के प्रबंधक शिव हरी वर्मा, अध्यापक शिवकांत,आदि शक्ति विद्या पीठ कैथी के अध्यापक राजेश कुमार यादव,अध्यापक अनूप वर्मा,अजीत यादव,जितेंद्र कुमार यादव,उमेश यादव,शैलेश कुमार यादव,पंकज कुमार,मोनू सिंह,विकास यादव,आकाश कुमार,हिमांशु,विकास ,अतुल,कुलदीप,ललित,अर्पित,अभिषेक,मनीष,अखिलेश,शुभम,रामराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।अंत में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने सभी अतिथियों का सहृदय आभार व्यक्त किया।