सिरौली गौसपुर ।तहसील क्षेत्र के दरिगापुर सहित कई शराब दुकानों का आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उन्होंने परसा, पंजरौली, दरिगापुर और मरकामऊ की अंग्रेजी, देसी एवं कंपोजिट दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिवानी सिंह ने दुकानदारों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब केवल निर्धारित दरों पर ही बेची जानी चाहिए। अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकानों पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
आबकारी निरीक्षक ने दुकान संचालन के समय का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुली रहनी चाहिए। निर्धारित समय से पहले या बाद में दुकान संचालित करने पर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान शिवानी सिंह ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और स्टॉक रजिस्टर का भी मिलान किया। उन्होंने बताया कि यह नियमित चेकिंग का हिस्सा था, जिसमें दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।