मुनीम ख़ान होंगे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जहानाबाद के युवा इकाई के अध्यक्ष व हसन ख़ान युवा महामंत्री जिलानी

दिनांक 07,02,2025 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल जहानाबाद के नगर अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता की संस्तुति पर पर जहानाबाद निवासी प्रमुख समाज सेवी मन्नत मोबाइल के स्वामी मुनीम ख़ान को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जहानाबाद की युवा इकाई का नगर अध्यक्ष और मोहम्मद हसन ख़ान को नगर महामंत्री व मोहसिन ख़ान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है ज़िला अध्यक्ष ने नव मनोननीत नगर अध्यक्ष युवा मुनीम ख़ान , महामंत्री हसन ख़ान व मोहसिन ख़ान को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है की वो व उनकी टीम संगठन व व्यापारी हित्तो के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे, व्यापारिक समस्याओं मे हमेशा व्यापारी के बीच नज़र आएंगे
ज़िला अध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष युवा को निर्देशित किया है की वे 10 दिन के अंदर अपनी पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराये
मुनीम ख़ान ने नगर अध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर ज़िला नेतृत्व का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया की वे पूर्ण निष्ठा के साथ व्यापारी हितों के प्रति सर्वदा से कार्य करेंगे उनके मनोनयन पर ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा ज़िला चेयरमैन अनिल महेद्रु, ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर, ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विक्रम सिंह, विक्रांत मिश्रा, अनुज खंडेलवाल, रणवीर पाठक, सुधीर पाल सिंह, शेर सिंह, राशिद अंसारी, शैली शर्मा, आशीष लोधी,प्रदीप शुक्ला, रवि जैसवाल, परवेज़ खान, सलमान खान, अखिलेश शर्मा, संजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, इमरान खान, वीरेंद्र सिंह, रिज़वान सिद्दीक़ी सहित जहानाबाद नगर अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता सहित जहानाबाद नगर के तमाम व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का इज़हार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *