आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो चीफ हिकमत शाह
पीलीभीत!पूरनपुर!नगर पालिका परिषद पूरनपुर द्वारा निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार व सांसद 26 लोकसभा पीलीभीत जितिन प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में रहते हुए किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एमएलसी पीलीभीत व शाहजहांपुर डॉ. सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह, एसडीएम पूरनपुर व अधिशासी अधिकारी न.पा.प.पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह व मैलानी चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी शंकर माहेश्वरी रहे।
सर्वप्रथम केंद्रीय राज्य मंत्री ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया साथ ही पाषाण पटल का लोकार्पण भी किया। जिम में लगी मशीनों का अवलोकन करते हुए उन्होने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और फिट रहना चाहिए। सभी अतिथियों ने जिम में लगी मशीनों का उपयोग किया और चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा जनहित में कराये गए इस कार्य की सराहना भी की। जितिन प्रसाद व अन्य अतिथि गणों ने मिलकर चाय के साथ सूक्ष्म जलपान भी लिया।
पूरनपुर की जनता भी चेयरमैन द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते दिखी और अब तक जितने भी कार्य हुए हैं सभी को सराहा।
अभी चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता के कार्यकाल के 2 वर्ष भी पूर्ण नही हुए हैं और उन्होंने पूरनपुर की तस्वीर बदलकर रख दी है उनके चेयरमैन बनते ही पूरनपुर नगर की विकास की रफ़्तार जो पिछले कुछ वर्षों से थम सी गयी थी को अचानक से गति मिल गयी है। शैलेन्द्र गुप्ता ने अपने कार्यों की रफ़्तार से विकास की धारा बहा दी है और सबको अपनी तेजी से आश्चर्यचकित करके रख दिया है। चौराहों का सौंदर्यीकरण हो, रोड निर्माण या प्रकाश के लिए डेकोरेटिव पोल लगवाने का कार्य, सभी क्षेत्र में उनका कार्य दिख रहा है। आने वाले समय में जल के जगह जगह कूलर टंकी व मुक्तिधाम जल्द ही जनता के हितों को देखते हुए जनता को मिलेगा। उनकी आगे की भी 3 वर्ष में होने वाले कार्यों की कार्य-योजनाएं तैयार हैं और उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि विकास का पहिया रुकने वाला नही है। चेयरमैन ने कहा कि अभी आगे क़ई कार्य ऐसे होने वाले हैं जिनकी लोगों ने कल्पना भी नही की होगी उन्होंने जनता से मिल रहे प्यार, सम्मान और सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में रामबहादुर गुप्ता, राजेंद्र आर्या, नगर अध्यक्ष भाजपा हर्ष प्रधान, महेश आज़ाद, अवर अभियंता नरेंद्र कुमार,डॉ. दिनेश गुप्ता, हर्ष गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, सम्मानित सभासद गण, नगर पालिका स्टॉफ व अन्य क़ई सम्मानित जन उपस्थित रहे।