आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो चीफ हिकमत शाह
पीलीभीत!!गन्ना भवन पीलीभीत में गन्ना क्रियान्वयन समिति ( सी आई सी ) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चीनी मिलों के गन्ना खरीद, चीनी उत्पादन चीनी परता, क्रय केन्द्रो का निरीक्षण एवं बसंतकालीन गन्ना बुआई की चर्चा की गई। वर्तमान में सभी चीनी मिले गन्ना पेराई का कार्य कर रही हैं। अब तक 120642 किसानों से 168.79 लाख कुंतल गन्ना खरीद की जा चुकी है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा सभी सचिवो को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट सहायक चीनी आयुक्त बरेली को प्रेषित करें। सभी गन्ना समितियों एवं चीनी मिलो पर एग्री क्लिनिक नियमित रूप से संचालित किए जाए। एग्री क्लिनिक पर कृषकों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की जाए। एग्री क्लिनिक के माध्यम से गन्ना कृषकों को कृषि निवेश की समुचित जानकारी दी जाए। एग्री क्लिनिक पर काम करने वाले कार्मिकों का एक प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाए। जिसमें गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण दिलाया जाए। बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु अब तक 1366062 कुंतल बीज का आरक्षण विभाग एवं चीनी मिल द्वारा कर लिया गया है तथा 1230000 कुंतल बीज का आरक्षण किसानों द्वारा स्वयं किया गया है। जिस भी किसान को गन्ना बीज की आवश्यकता है वह अपनी सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक से गन्ना बीज का आरक्षण कर लिया जाए। बीज बुवाई से पहले किसान भाई बीज भूमि उपचार हेतु दवाएं अपनी गन्ना विकास समिति से प्राप्त कर ले। जनपद की गन्ना विकास समिति पीलीभीत में बीज भूमि उपचार एवं जैव उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यदि कोई किसान सहकारी गन्ना विकास समिति से जैव उर्वरक एवं बीज भूमि उपचार की दवाएं लेता है तो उसे डीबीटी के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। बैठक में दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष गन्ना समिति, पीलीभीत, राजेश सिंह, बीसलपुर गन्ना समिति, मुख्य गन्ना अधिकारी बीसलपुर एवं पूरनपुर, प्रधान प्रबंधक गन्ना पीलीभीत चीनी मिल, सभी सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिल गुलरिया, निगोही, फरीदपुर के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया।