आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो चीफ हिकमत शाह
पीलीभीत। पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय कैंच में कैरियर गाइडेंस मेला और मां बेटी अभिभावक मेले का आयोजन किया गया। मेले में कक्षा 1 से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया। कैरियर गाइडेंस मेला में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 8 के बच्चों और विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कैरियर गाइडेंस मेला में पुलिस विभाग, बैंक डॉक्टर, सिलाई, पॉटरी आदि से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को संबंधित कर्मियों ने प्रदान की। इस अवसर पर मां बेटी अभिभावक मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के मीना मंच के सदस्यों ने विभिन्न नाटकों के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया ।इस अवसर पर विद्यालय के मीना मंच के पावर एंजेल और सुगम कर्ता को सम्मानित भी किया गया।
मेले में विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुखराम अध्यापक बबीता मित्तल चांदनी बग्गा बृजेश कुमार हरप्रीत सिंह गिरजेंद्र कुमार नवनीत पाल सिंह नीरज अग्निहोत्री सहित एसएमसी सदस्य ग्राम प्रधान और विभिन्न अभिभावक उपस्थित रहे।