प्रयागराज, तीर्थराज राज में करोड़ों श्रद्धालुओं को 144 वर्षों के बाद आई इस शुभ घड़ी में न केवल पुण्य लाभ प्राप्त हो रहा है।वरन विभिन्न शिविरों में पूरे भारत से आए हुए दानशील भामाशाहों के द्वारा लाचार,बेबस एवं जरूरतमंद लोगों की भोजन प्रसाद से एवं अन्य सामग्रियों से मदद भी की जा रही है।ऐसा ही हृदय को भाव विभोर करने वाला दृश्य आया जब राजस्थान की वीर भूमि से इस दिव्य कुंभ में अपनी महिती भूमिका निभा रहे श्री श्याम जन सेवा समिति रजिस्टर्ड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान द्वारा जरूरतमंदो, साधु संतों, एवं बुजुर्ग महिला पुरुषों को समिति के दानवीर भामाशाहों की ओर से सर्दी के बचाव हेतु जैकेट भेंटकर, उनका स्वागत सम्मान कर उनके सुखद भविष्य की कामनाएं की गई।
तत्पश्चात समिति पदाधिकारी के साथ संत संगत में गुरु महिमा, बाबा भोलेनाथ , मां गंगा, जमुना, सरस्वती, के दिव्या भजनों के गुणगान से संपूर्ण क्षेत्र गुंजित हो गया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमावत के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।संत संगत के श्री मनोज जी ने जीवन में स्वयं को जनकल्याण के लिए को समर्पित करने का ध्येय बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज जी सहित हजारों का जन समुदाय उपस्थित रहा।