आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम ब्यूरो चीफ हिकमत शाह
पीलीभीत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा। जनपद के ग्राम चंदौई में शिबिल खां मंडल अध्यक्ष युवा मंच की अध्यक्षता में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई और इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजू वर्मा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ने कहा की हम आज महाराजा सुहेलदेव जयंती को मना रहे हैं और वह एक बहुत बड़े योद्धा थे. कार्यक्रम के मौके पर कैफ रजा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच मंत्री प्रतिनिधि ने भी कहा की हम आज राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जी की 1016 वी जयंती मना रहे हैं क्यूंकि वीर सुहेलदेव राजभर का जन्म बसंत पंचमी के दिन हुआ था और उनके अंदर राष्ट्र भक्ति देश भक्ति कूट-कूट के भरी हुई थी। कार्यक्रम के मौके पर मौजूद जुल्फिकार अली प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार लखन बर्मा अजहर खान मंडल अध्यक्ष मीडिया प्रभारी होरीलाल लाइक अहमद पूरनलाल लाला भाई व कई अन्य लोग भी मौजूद रहे