समीर संवाददाता आर्दश उजालाश्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
साफ़ सफाई के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट ग्रामसभा में जगह जगह लगा कूड़े का ढेर।
हम सबने ठाना है गांव को स्वच्छ बनाना है अक्सर दिवार पर लिखा ये स्लोगन आपने देखा होगा।
ग्राम पचायत चमरुपुर में साफ-सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही हैं प्रधान व सचिव जेब भरने में लगे -सूत्र
विकास खंड श्रीदत्तगंज के जिम्मेदार अधिकारी कागजों पर साफ़ सफाई करवाते नजर आ रहे हैं।
लोग बताते है कि प्रधान काफी रसूखदार है जो कमेन्ट कर लेते हैं तो किसी की नई सुनते।
बजबजाती नालियां जगह जगह लगा कूड़े का ढेर स्थानीय ग्रामीणों को बिमारी का डर सता रहा है।
सवाल उठता है जब सफाई के नाम पर धनराशि निकाला जाता है तो खर्च कहां किया जाता अपने आप में एक सवाल है।
इस संबंध में जब एडियो पंचायत श्रीदत्तगंज से बात की गई तो बताया गया जांच करके कार्रवाई की जायेगी।
विकास खंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत चमरुपुर भड़वाजोत का ताजा मामला।