17 साल क़ी नाबालिग लड़की के साथ अवैध संबंध बनाने वाले 19 युवक HIV एड्स क़ी चपेट में आ गए है इनमे कई लोग शादीशुदा है इनकी पत्नियां भी इस बीमारी क़ी चपेट में आ गई है

 

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है

दरअसल 17 साल क़ी ये नाबालिग लड़की को स्मैक क़ी लत लग गई थी , इसके लिए पैसे क़ी हर दिन जरुरत पडती थी, लड़की ने आसपास के युवकों को अपने जाल में अपने ड्रग्स की पूर्ति करने के लिए फंसा लिया
लोकल के काफी युवा इसके झांसे में आ गये
लड़की ने 50 से ज्यादा लोगों को मित्र बना के अनैतिक सम्बन्ध बनाये

अब ये लड़की HIV पीड़ित मिली है तो हड़कंप मच गया है

सम्पर्क में आए युवकों ने भी जांच कराई तो अब तक 19 युवक HIV पीड़ित मिल चुके है

यह संख्या बढ़ने क़ी बात कही गई है

क्योंकि इन युवकों क़ी पत्नियां भी पीड़ित मिलने क़ी बात कही जा रही है

आजकल ये कम उम्र वाली लड़किया सच मै क्या ही बोले इनके बारे मै हर तरह के नशे मै उलझी हुई है

*सशक्त रहे सुरक्षित रहे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *