जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला के महुवाबाजार में नही मिल रही है बिजली, अंधेरे के साए में रहने को विवश ग्रामीण, नही सुनते विभागीय अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीणों का छलका दर्द, जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने को दिया चेतावनी।
विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुरकुंडा में पिछले दस दिनों से बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है।
ग्रामीण राम निवास, मुहम्मद यासीन, रविंद्र कुमार नेजिलाधिकारी और उप खण्ड अधिकारी (एसडीओ)को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार लो वोल्टेज से परेशान हैं इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी दिया गया फिर भी कोई सुनने को तैयार नही है। बताया कि ट्रांसफार्मर फुंक गया है किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पत्र में कहा गया कि अगर बिजली आपूर्ति ठीक नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामीण कलेक्ट्रेट में जाकर धरना प्रदर्शन करेगें।
उप खण्ड अधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि जानकारी मिली है केबिल जल गया है केबिल चेंज करवा कर देखा जा रहा है कि वोल्टेज सही हुआ कि नही आवश्यकता पड़ने पर ट्रांसफार्मर भी चेंज करवाते हैं।