समीर संवाददाता आर्दश उजाला श्रीदत्तगंज बाजार जनपद बलरामपुर उतरौला (बलरामपुर) वार्ड न बीस मो आर्यनगर उतरौला नगरपालिका जूनियर हाईस्कूल में चल रहे बाउंड्रीवाल निर्माण में मानकों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं निर्माण के लिए आवंटित धन में जमकर बंदरबांट भी चल रहा है। यह मानक विहीन भवन भविष्य में बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।क्षेत्र में ऐसे कई विद्यालय हैं, जहां खुलेआम निर्माण कार्य में मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। आरोप है कि इस निर्माण कार्य में नई की जगह पुरार्नी इंट लगाई जा रही है। प्रयोग किया जा रहे मसाले का अनुपात भी गड़बड़ है। इस बावत कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इस कारनामे को लेकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को वार्ड न बीस सभासद माधुरी देवी ने निर्माण कार्य का जिले स्तर से जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की/