दिनांक 10,08,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05.08.2024 को छत्रपाल पुत्र डोरीलाल निवासी वंशी नगला बेनीपुर चौधरी बारात घर के सामने महादेव कालोनी थाना सुभाषनगर बरेली द्वारा स्वंय के पुत्र अन्नु कश्यप उर्फ नन्नू कश्यप को अभि0गण द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रा० पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 384/24 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना सुभाषनगर बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 348/24 धारा 109 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभि0 मुकेश मौर्य पुत्र चन्द्रपाल नि0 मो0 गंजशहीदा थाना उझानी जिला बदायूं हाल पता राजा ठाकुर का किराये का मकान मढीनाथ पुलिस चौकी के पास थाना सुभाषनगर बरेली को मुखबिर खास की सूचना पर दीवान जी की टाल बंशीनगला के पास से आज दिनांक 10.08.24 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश मौर्य पुत्र चन्द्रपाल नि0 मो0 गंजशहीदा थाना उझानी जिला बदायूं हाल पता राजा ठाकुर का किराये का मकान मढीनाथ पुलिस चौकी के पास थाना सुभाषनगर बरेली पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 348/24 धारा 109 बीएनएस थाना सुभाषनगर बरेली
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना सुभाषनगर बरेली का0 2277 कपिल थाना सुभाषनगर बरेली