जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
सरकारी कार्यालयों को ड्राइवर द्वारा समझ लिया गया अपना घर।
मनरेगा दफ्तर में बाबू के कुर्सी पर पैर फैलाकर आराम करता नजर आया विडियो गैड़ास का निजी ड्राइवर।
अपने आप को विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग का बोस समझकर बाबू की कुर्सी पर पैर फैलाकर आराम फरमा रहा विडियो गैड़ास बुजुर्ग का ड्राइवर।
ड्राइवर का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा है वायरल।
विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग में विडियो के गाड़ी पर तैनात ड्राइवर का भौकाल के यहां के कर्मचारी भी फीके नजर आ रहे हैं।
अब देखते हैं कि खंड विकास अधिकारी गैड़ास बुजुर्ग संज्ञान लेकर क्या एक्शन लेती है।