समीर अहमद संवाददाता आर्दश उजाला श्रीदत्तगंज बाजार जनपद बलरामपुर
तीन महीने में एक बार किया जाता है पोषाहार का वितरण।
दो महीने का पोषाहार सीडीपीओ और कार्यकत्री मिलकर डकार जाते हैं गर्भवती धात्री महिलाओं/नौनिहालों को मिलने वाला पुष्टाहार।
दो महीने का पुष्टाहार वितरित न होने से कुपोषित हो सकती हैं गर्भवती धात्री महिलाएं एवं नौनिहाल बच्चे।
सीडीपीओ कार्यालय से बड़े पैमाने पर होता है पुष्टाहार का कालाबाजारी।
क्या होगी ऐसे जिम्मेदार और भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही?
या यूं ही भ्रष्टाचार करते रहेंगे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी।
बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार का है ताजा मामला।