पीलीभीत की तहसील अमरिया में आज औषधि निरीक्षक नेहा वैश कई मेडिकलों पर छापा मार कर कानून कारवाई की और अमरिया क्षेत्र के मेडिकलों में हड़कंप मच गया

दिनांक 127,0204 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला संवाददाता आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को औषधि निरीक्षक पीलीभीत नेहा वैश द्वारा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत अन्तर्गत सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल प्राप्त से प्राप्त दिशा निर्देश अलग अलग कई मेडिकल स्टोरो पर छापामार कार्यवाही की गयी ! अंसारी मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय व दवाओ से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी दुकान में दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी को चेतावनी दी गयी व मौके पर आख्या नियामानुसार प्रपत्र पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल बरेली प्रेषित किए गए ! मौके पर चार संदिग्ध औषधियो के नमूने जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए ! निरीक्षण के दौरान अन्य दवा प्रतिष्ठान कोहीनूर मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी ! दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित संचालक को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी ! निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए ! मौके पर चार संदिग्ध औषधियो के नमूने राजकीय प्रयोगशाला को जांच एवं परीक्षण हेतु प्रेषित किये गए ! फार्मासिस्ट व प्रतिष्ठान स्वामी की अनुपस्थिती के कारण मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद कराया गया ! सागर मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी ! दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित संचालक को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित र नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए नेहा वैश, औषधि निरीक्षक पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *