पीलीभीत में बाड़ में हुए व्यापारियों के नुकसान के मुआवजे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित दिया डीएम साहब को ज्ञापन

दिनांक 12,07,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला संवाददाता आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मांग करी मुआवजे की उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष माननीय अफरोज जिलानी जी के आह्वान पर उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल समस्त पदाधिकारियों द्वारा भारी संख्या में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए डीएम साहब को ज्ञापन दिया गया । पिछले दिनों का आई हुई भारी वर्षा और बैराजों एवं दम के द्वारा छोड़ा गया अत्यधिक पानी शहरों में घुस गया था जिसमें पूरे जिले में कई-कई फीट तक पानी तथा तथा यह पानी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों तथा गोदाम में भर गया जिसके कारण व्यापारी वर्ग का भारी मात्रा में नुकसान हुआ। समस्त पदाधिकारियों द्वारा मांग की गई कि बाढ़ में हुए व्यापारियों के नुकसान के मुआवजे को लेकर समस्त व्यापारियों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है उसको सरकार द्वारा उन समस्त व्यापारियों को मुआवजा मिले जो इस आपदा के शिकार हुए हैं।। एक व्यापारी ही है जो टैक्स अदा करता है और यह टेक्स सरकारी खजाने को भरने में सहयोग करता है और जिस तरह से व्यापारी हर तरह की परेशानी में शासन प्रशासन के साथ खड़ा रहता है, साथ ही सरकार का पूरा सहयोग करता है ऐसे में सरकार को व्यापारियों को हुए नुकसान का मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए।।
ज्ञापन देने में रहे मौजूद नगर अध्यक्ष रणवीर कुमार पाठक, एडवोकेट आर के शर्मा कानूनी सलाहकार, युवा अध्यक्ष शैली शर्मा युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, रशीद अंसारी, मुस्तकीम मलिक , मोहम्मद ममनून, संदीप सक्सेना , गौतम गुहा, सुनील वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *