उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान ।
– खबर , उन्नाव से है जहां , निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज उन्नाव पहुंचे । बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की । भीड़ से शहर के बेहतर विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को कहा है । ब्रजेश पाठक ने गंगाघाट नगर पालिका परिषद व बांगरमऊ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करके माहौल बनाया । कार्यकर्ताओं
को जीत का मंत्र दिया है। बीजेपी से गंगाघाट नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद हेतु रंजना गुप्ता व बांगरमऊ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद से प्रत्याशी पुनीत गुप्ता प्रत्याशी है ।
Vo – ब्रजेश पाठक ने बांगरमऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा का झंडा लगाकर नारा लगाते थे । और कहते थे कि खाली प्लाट हमारा है । प्रदेश में गुंडा माफिया सक्रिय नहीं । सरकार ने कार्रवाई में अपना पराया नहीं देखा । कोई बीमार हो जाए हार्ट अटैक पड़ जाए ब्रेन हेमरेज हो जाए गरीब बहन के गहने बिक जाते थे। इसी उन्नाव में एक-एक गाड़ी में दस दस बन्दूखे भर के चलते थे । अब वह दिखाई पड़ रहे हैं , कहां गए , कहू पर बंदूक है । सपा का झंडा और समाजवादी पार्टी का दावा है खाली प्लाट हमारा है । जहां सरकारी विभाग में टेंडर पड़ा हुआ दुइ बंदूक लेकर पहुंचे अपन टेंडर करा लिए । गरीब के हक को लूट रहे थे। य तो जेल में है, या तो प्रदेश छोड़कर बाहर चला गया एक भी माफिया प्रदेश में सक्रिय नहीं है । डिप्टी सीएम ने कहा कि चच्चा नाराज हो गए । कहे तीन तलाक तलाक तलाक जाओ जाओ हमारी बिटिया सड़क पर घूम रही है । मुस्लिम बहने भी मेरी बहने है । सुबह देर से उठी बेचारी तो चच्चा कह दिए तलाक , तलाक , तलाक जाओ । लेकिन प्रधानमंत्री ने देश की आधी आबादी को मजबूती देने का काम किया और मुस्लिम बहनों की हक में तीन तलाक कानून पूरी तरीके से लागू किया।
मंच से संबोधन – ब्रजेश पाठक , डिप्टी सीएम , यूपी सरकार ।
Vo 2- डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अंग है । हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक नारा दिया था देश के अंदर दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे । जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दी । आज जम्मू कश्मीर अभिन्न अंग है वहां पर तिरंगा भारत माता का आसमान की ऊंचाई में लहराने का काम करता है।
मंच से संबोधन – ब्रजेश पाठक , डिप्टी सीएम , यूपी सरकार ।
Vo 3 – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्नाव में सभी सीटें जीत रही हैं । यूपी में BJP सभी सीटे जीत रही हैं । यूपी से माफिया राज खत्म हो गया है । सरकार गरीब के साथ खड़ी है।
बाईट – ब्रजेश पाठक , डिप्टी सीएम , यूपी सरकार