यूपी बोर्ड परीक्षा में पीलीभीत के गुरु नानक इंटर कॉलेज माधौपुर इटोरिया जो की शहर के भीड़भाड़ एवं कोलाहल से दूर एकांतप्रिय एवं मनमोहक स्थान पर स्थित है इस विद्यालय का भी हाई स्कूल एवं इण्टर मीडियट बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा रहा है I छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर जिले में लहराया अपना परचम इस विद्यालय का हाई स्कूल का परीक्षाफल 88.24 प्रतिशत रहा तथा इण्टरमीडियट का परीक्षाफल 71.23 प्रतिशत रहा है.
जिले भर में मंगलवार को इण्टर और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में गुरु नानक इण्टर कॉलेज माधौपुर इटौरिया के छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर अपने जिले व गुरुजनों माता-पिता का नाम रोशन किया है I हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 522 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिनमें से 37 अनुपस्थित थे और 485 उपस्थित 428 उत्तीर्ण , छात्र -छात्राओं में से विद्यालय में प्रथम स्थान अंशिका गुप्ता ने 600 में से 554 अंक प्राप्त किये जिनका की 92.33% अंक प्राप्त किए और दूसरे स्थान पर गौरी शुक्ला ने 600 में से 530 अंक प्राप्त किए और 88.33% अपना स्थान बनाया इसके साथ तीसरे स्थान पर निहारिका सिंह ने 600 में से 501 अंक प्राप्त किए और 83.5 अंक प्राप्त किए वही इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं में 305 पंजीकृत में से 285 उपस्थित 203 उत्तीर्ण हुई I जिसमें प्रथम स्थान पर अजना खानम ने 500 में से 426 अंक प्राप्त किये जिनका परीक्षाफल 85.2% रहा दूसरे स्थान पर लक्ष्मी देवी ने 500 में से 414 अंक प्राप्त किये जिनका परीक्षाफल 82.8% रहा तथा तीसरे स्थान पर जुली वर्मा ने 500 में से 407 अंक प्राप्त किये जिनका परीक्षाफल 81.8% रहा है विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गुरिन्दर सिंह जी ने सभी छात्र छात्राओं बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है I
रिपोर्टर जसवंत कुमार
तहसील प्रभारी पूरनपुर