जान मोहम्मद बियरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
उतरौला/बलरामपुर
बजाज चीनी में उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम पिपरा रामचंद्र में डॉ.आर बी राम उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल ने बजाज चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा के साथ गन्ना सर्वे का औचक निरीक्षण किया जो की सही पाया गया। गन्ना आयुक्त ने वहां पर उपस्थित किसानों को अधिक उत्पादन लेने के लिए तथा गन्ना फसल को बेधक कीटों से बचाव के लिए जानकारी दिए तथा अधिक गर्मी पड़ने के कारण गन्ने की फसल की सिंचाई बराबर करते रहने के बारे में कृषकों को जानकारी दिए। जिसमें बजाज चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा ने किसानों से अपील किया गया कि किसान भाई गन्ना सर्वे के दौरान अपने खेतों पर उपस्थित रह कर अपने खेतों का गन्ना सर्वे अवश्य करा लें जिससे आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ना आपूर्ति करने कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। अपर गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना सर्वे निरीक्षण के दौरान नरेंद्र सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक केपी मिश्रा गन्ना विकास निरीक्षक गन्ना सर्वेकर्ता शशांक मिश्रा ओमप्रकाश वर्मा कृषक रामगुनी कल्लू हफीजुल्ला रामतीरथ आदि लोग मौजूद रहें।