अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तीन दिवसीय भारत यात्रा कल (एक मार्च) से शुरू हो रही है। वह यहां जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के साथ ही साथ क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।
मंगलवार को विदेश मंत्री ब्लिंकन अमेरिका से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वह कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान होते हुए भारत पहुंचेंगे। भारत पहुंचने से पहले ब्लिंकन इन दोनों देशों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकों में प्रतिभाग करेंगे।
चीन-रूस और हिंद प्रशांत हो सकता है बैठक का मुद्दा
जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध मुख्य एजेंडा होगा। इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक में चीन और रूस की आक्रामकता और हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली बैठक का मुद्दा हो सकता है। दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर बातचीत संभव है।
बाइडन प्रशासन ने की पीएम मोदी की तारीफ
विदेश मंत्री की रवानगी से पहले बाइडन प्रशासन ने जमकर भारत और पीएम मोदी की तारीफ की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया, भारत अमेरिका का एक वैश्विक रणनीतिक साझेदार है। उन्होंने कहा, हम एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण को साझा करते हैं। क्वाड के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय समूहों के संदर्भ में भारत द्विपक्षीय रूप से हमारा एक प्रमुख भागीदार है। हमने हाल ही में I2U2 के बारे में काफी बात की है।