फर्जी डॉक्टरों से सावधान! सीपीसी की शिकायत पर मां हेल्थ केयर चीज

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
महदैया/बलरामपुर : जिले में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर पैसे कमाने वाले झोला छापों की भरमार है। आए दिन इनके क्लीनिक पर मरीजों की हालत बिगड़ने व कई बार मौत होने की जानकारी सामने आती रहती है। एडिशनल सीएमओ डाक्टर एसके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को महदैया क्षेत्र में अवैध क्लीनिक व झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान सेंट्रल प्रेस काउंसिल की शिकायत पर उन्होंने भड़वाजोत में संचालित मां हेल्थ केयर क्लीनिक को सीज कर दिया। सेंट्रल प्रेस काउंसिल की उपसचिव कमर सिद्दीकी कहते हैं कि जनता की मांग पर हम लोगों ने शासन को पत्र लिखा और ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करवाने के लिए हम वचनबद्ध हैं। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि डा.आर०के० मरीजों से अपने आपको पूर्व चिकित्साधिकारी सादुल्लानगर बताकर मरीजों को गुमराह करता है जबकि इनके पास एम०बी०बी०एस०/एम०एस० की डिग्री नही है। यह बड़े से बड़ा आपरेशन करने के लिए तैयार हो जाता है तथा गरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए और भी गम्भीर कर देता है प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके इलाज कई मरीज अपनी जान भी गवा चुके हैं । यह एक गम्भीर विषय है कि बिना डिग्री के यह बड़े से बड़ा आपरेशन करके गरीब जनता के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके धन का शोषण करता है। क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार शिकायत किया गया लेकिन विभागीय व राजनैतिक पकड़ होने के कारण इस पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी जिससे इसका मनोबल और बढ़ गया था। इनके द्वारा पूर्व में सादुल्लानगर क्षेत्र में भी क्लीनिक का संचालन किया गया था लेकिन जब कई मरीजों का केस खराब हुआ तो वहां की जनता ने इनको भगा दिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब डॉक्टर आरके से डिग्री व क्लीनिक संचालन के प्रमाण पत्र मांगे तो कागजात न दिखा पाने पर एडिशनल सीएमओ ने क्लीनिक सीज कर दिया। इस मौके पर एडिशनल सीएमओ डॉक्टर एसके श्रीवास्तव, डॉक्टर ए.के. चौधरी, डॉक्टर योगेंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उपरोक्त डॉक्टर पैसा ऐठने में काफी माहिर था क्लीनिक सीज होने पर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *