बाराबंकी, 3 अप्रैल। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री एम.के.एस. सुंदरम और महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा ने मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृतक बच्चों के परिजनों से मिल कर सांत्वना प्रकट। दोनों अधिकारी कल देर शाम ही बाराबंकी पहुंच गए और पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर हालात का जायजा लिया और घायलों के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एक बस में शैक्षिक भ्रमण से लौट रहे कंपोजिट विद्यालय के चार बच्चों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी और 25 बच्चे घायल हो गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार तथा एसपी श्री दिनेश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुँच गए थे और घटना की जानकारी कर घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। उल्लेखनीय है कि सूरतगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय, हरक्का के बच्चे मंगलवार की सुबह प्राइवेट बस से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ चिड़ियाघर गए थे। शाम को जब बच्चे वापस लौट रहे थे तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।