आगामी चैत नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले देवीपाटन मेला तैयारी बैठक महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता में संपन्न

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह

गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले संबंधित विभाग मुख्य विकास अधिकारी

दिनांक – 01 अप्रैल,2024

09 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में लगने वाले राजकीय मेले को सकुशल,शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारी बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, रैन बसेरा, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, मंदिर तक आने वाली सड़कों की मरम्मत, जल निकासी, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, चिकित्सीय सुविधा आदि की बिंदुवार समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मंदिर परिसर को 7 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस फोर्स लगाई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने मंदिर परिसर में मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में वाटर टैंक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने तथा लगे सभी हैंडपंपों को चेक करते हुए मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था का निर्देश दिया।
अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में लगे सभी ट्रांसफार्मर का लोड चेक कर ले, मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की बाधा ना आए। देवीपाटन मंदिर आने वाली सभी सड़कों का सर्वे कराते हुए मरम्मत करा ले जाने का निर्देश दिया। मेले के दौरान रेलवे द्वारा टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे तथा गोंडा से तुलसीपुर तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं सफाई व्यवस्था के लिए लगने वाले सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस एवं साफ-सफाई में प्रयुक्त होने वाले उपकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मेले में लगे सभी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए और कहां की मेले में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी विभाग समस्त तैयारियां पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।

इस अवसर पर एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, मेला प्रभारी एसडीएम राजकुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, नलकूप, जल निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0राणा, जिला पंचायत राज्य अधिकारी श्रेया उपाध्याय, डीएसओ, आबकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *