पीलीभीत लोकसभा सीट पर पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने गांव गांव भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करने के लिए नुक्कड़ सभा के माध्यम से आग्रह कर रहे हैं।
जनपद पीलीभीत के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और रिकॉर्ड मतों के अंतर से बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव भंबापुरी, अलकथान,सिसैया,वस्थना, मुड़िया इग्घरा, लौकहा, पुरवा भूड़ा,दियूनी बहादुर गंज,कैंच आदि अनेक गांवों में भ्रमण किया और नुक्कड़ सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि अबकी बार पीलीभीत से चार लाख के पार, तीसरी बार फिर मोदी सरकार, पीलीभीत सीट पर भाजपा हाईकमान ने पड़ोसी जनपद के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद पर अपना भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है जैसे विधानसभा चुनाव में बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने भरोसा जताते हुए रिकॉर्ड मतों से विजई बनाकर अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए विधानसभा में भेजा है उसी तरह जितिन प्रसाद पर भरोसा जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जिताकर लोकसभा में भेजना है यह लोकसभा चुनाव एक प्रतिष्ठा का चुनाव है आप सभी को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी बरखेड़ा विधानसभा से अच्छी जीत दर्ज होगी कार्यक्रम के दौरान विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के साथ तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।