रंगों के त्योहार होली को लेकर होली मिलन कार्यक्रम जारी है।

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह

गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

इसी कड़ी में सभासद एसोसिएशन के तत्वधान में सभासद रूपवंती के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उतरौला नगर के सभी सभासद एवं अन्य भाजपा नेता शामिल हुए
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता रहे। वहीं सभी सभासदों ने एक दूसरे व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस दौरान सभी ने मीठी गुझिया व अन्य स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया
भाजपा नेता अनूप चंद गुप्ता ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। रंगों का ये त्यौहार हमें सारे मतभेद गिले शिकवे भुला कर मिल-जुलकर रहने की सीख देता है । उन्होंने कहा कि हम सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भाना का परिचय देना चाहिए। रंगों की तरह आपस में मिल कर रहने का संदेश देती है होली।
नगर मंत्री विकास गुप्ता ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि आपसी भाई चारा कायम रहे। कहा कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है। आनंद के साथ होली मना कर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास नगर के सभासद द्वारा किया गया है। होली आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द व एकता का त्योहार है।
सभासद दुर्गा प्रसाद ने कहा कि इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाया गया है। होली के रंगों में सभी शराबोर हुए हैं। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति को जीवंत रखने का भी संदेश देता है। होली का पर्व यह संदेश देता है कि हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इसे सामाजिक समरसता बरकरार रहता है।
भाजपा जिला मंत्री कृष्ण कुमार केके, विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, रमेश जायसवाल, सभासद विष्णु गुप्ता राजकुमार कौशल विजयपाल वर्मा दुर्गेश कुमार सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *