राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु एसडीएम हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
उतरौला/बलरामपुर
राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार के तहत उतरौला व गैड़ास बुजुर्ग के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु एसडीएम अवधेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान बीईओ उतरौला सुनीता वर्मा, बीईओ गैड़ास बुजुर्ग विनय कुमार चौधरी बच्चों व साथ में जाने वाले अध्यापकों का मार्गदर्शन किया।
एसडीएम अवधेश कुमार ने कहा कि इससे छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा। बीईओ सुनीता वर्मा ने कहा कि विज्ञान की नयी जानकारियां भविष्य में उनके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में ऊर्जा, क्षमता व उत्साह बढ़ता है। बीईओ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐतिहासिक, दार्शनिक बढ़ावा मिलता है। शिक्षकों को छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। छात्र छात्राओं को बजाज चीनी मिल श्रीदत्तगंज, भगवान बुद्ध की धरती श्रावस्ती, नेपाल से सेट कोयलाबास एवं भगवानपुर बांध का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्रकृति की खुबसूरत वादियों को छात्रों ने लुफ्त उठाया।
भ्रमण के दौरान टीम ने सर्व प्रथम बच्चों को बजाज चीनी मिल का भ्रमण कराया। बच्चों को गन्ना से चीनी बनाए जाने व उसके अवशेष से खाद तैयार करना सहित मशीनरी उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद भ्रमण दल भगवानपुर बांध पहुंचा जहां पर बच्चों को जल स्रोतों से बनाई गई झील का भ्रमण कराया। जहां पर उन्हें झील से खेतों को सिंचाई के साथ उसके फायदे एवं पड़ोसी राष्ट्र से जिले को झील से होने वाली सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह कोयलाबास में इंडो नेपाल बॉर्डर के साथ पहाड़ झरने का भ्रमण कराकर छात्रों को विभिन्न प्रकार के औषधि युक्त पेड़-पौधों की जानकारी दी गई। परिषदीय बच्चे जंगल, पहाड़, झरना व झील
देखकर खुशी से झूम उठे। गार्गी गुप्ता, मोहम्मद असलम, कुलदीप कुमार प्रेमी, रविकांत चौधरी, रत्नदीप कुमार श्रीवास्तव, शमा खान, मोहम्मद जमाल अहमद, जितेंद्र कुमार सुमित अन्य शिक्षक दल में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *