जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार व आबकारी निरीक्षक श्री अलंकार सिंह विशेन के संयुक्त नेतृत्व में:-
आज दिनांक 23.03.24 को समय करीब 07.30 बजे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम तथा आबकारी टीम जनपद बलरामपुर के संयुक्त अभियान में 02 अभियुक्तगण 1. अनिल सोनकर पुत्र जवाहिर नि0 रघुनाथ पुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 25 वर्ष 2. बल्लू उर्फ सुखराम पुत्र घुरहू नि0 ग्वालियर ग्रन्ट डिर्पाटमेन्टल उम्र 50 वर्ष के कब्जे से कुल 60 लीटर कच्ची मिश्रित शराब, एक पन्नी में करीब 500 ग्राम फिटकरी और दूसरी पन्नी में एक KG यूरिया तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण (02 भदेला, एल्युमिनियम का 01 डल्लू, 01 प्लास्टिक की पाइप) व लगभग 50 लीटर लहन (1 लीटर नमूना लेकर शेष लहन को मौके पर नष्ट किया गया) बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 56/2024 धारा 60(1)/ 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।