दिनांक 23,03,2024, आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट
बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने गुलाल लगाकर अधिवक्ताओं संग मनाया होली का त्योहार बरेली। होली मिलन समारोह के आयोजित कार्यक्रम को बरेली बार एसोसिएशन, बरेली ने बहुत ही सादगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया। जहाँ होली मिलन समारोह को भव्यता के साथ मनाया जाना सुनिश्चित हुआ था, बहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सरबर अली खान के इंतकाल होने के बाद इस कार्यक्रम को औपचारिक रूप से सादगी और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एवं सचिव बी पी ध्यानी ने अधिवक्ताओं को गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने भी एक दूसरे के गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई प्रदान की। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सरबर अली खान के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने होली पर्व पर सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अधिवक्ता साथियों एवं उनके परिवार जनों को अपनी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की। सचिव बी पी ध्यानी ने भी अधिवक्ता साथियों से सादगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ होली पर्व मनाने की अपील की। बरेली बार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह के अवसर पर शेर सिंह गंगवार, अनुपम अग्रवाल, ललित कुमार सिंह, जयपाल कश्यप, चमन आरा, रोहित यादव, मो0 नसीम सैफी, प्रदीप कुमार यादव, श्रीमती गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्य, अमित सक्सेना ‘बिंदु’, फिरोज मोहम्मद, प्रेरणा मौर्य, मो0 आमिर खान, कविता सक्सेना, पुनीत कुमार आर्या, अमन अवस्थी, अमन कश्यप, संजीव गंभीर, धनंजय हरित, शिवम पाठक, मोहम्मद इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित रहे।