सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में बुखार जुकाम, स्वांस एंव हडडी रोगों से सम्बंधित मरीजों की संख्या बढी है।
सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा फिजिशियन डाक्टर ए के प्रियदर्शी डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय हडडी रोग विशेषज्ञ डाक्टर ए के सिन्हा, डाक्टर गौरव नारायण डाक्टर धीरेन्द्र पटेल डाक्टर एम के गुप्ता सर्जन महिला चिकित्सक तथीर फातिमा आदि ने ओ पी डी में 487 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं। सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता जो कि बाल रोग विशेषज्ञ हैं ने ओपीडी में 25 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।