बाराबंकी । सहयोगी आर बी पी जी कॉलेज खुशहालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत व्यायाम तथा ध्वजारोहण से किया गया एवं परिसर की साफ सफाई की गई। प्रातः कालीन बैठक में पिछले दिन के कार्यक्रम की रिपोर्ट सोनी वर्मा ने प्रस्तुत की तथा जितेंद्र कुमार ने रविवार के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा स्वयंसेवकों को बताया। ग्राम खुशहालपुर और रहीमाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं विभिन्न स्लोगनों सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है। आन बान शान से, सरकार बने मतदान से। उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है। के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए अच्छे व साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को चुनकर स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित किया। शिवानी तिवारी ,कामिनी एवं संगीता ने मतदान पर रंगोली बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर मुख्य अतिथि डॉ रामफेर गोपाल पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर रामसेवक यादव महाविद्यालय चंदौली ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अहम हिस्सा है। चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है। मतदान एक नागरिक अधिकार है, साथ ही एक कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आधार देते है। एक मतदान से सरकारें बदल सकती है, देश का विकास हो सकता है और समाज मे बदलाव आ सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० दारा सिंह, चीफ प्रॉक्टर विनोद कुमार गौतम, कार्यक्रम अधिकारी अनीता कुमारी, प्रवक्ता हनुमान ज्ञानी, प्रतिभा वर्मा, अवधराम, प्रदीप कुमार, रजत बहादुर, प्रियंका, मोनिका, विनीता देवी, क्रांति देवी, ज्योति वर्मा, सोनी वर्मा, रामरूप तथा जितेंद्र ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन सोनाली ने किया।