मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य में जनकल्याण किसान एसोसिएशन का हस्तक्षेप।

 

आनन फानन में आई प्रेशर मशीन,डबल पट्टा डाला जा रहा डामर।

 

बाराबंकी।विकासखंड बंकी के ग्राम जसमंडा सम्पर्क मार्ग के डामरीकरण में ठेकेदार द्वारा मानको का उलंघन करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने देखा तो ग्रामीणो की शिकायत सही पाई गयी।सड़क की धुल व मिट्टी को बिना समुचित सफाई किए नाम मात्र का डामर डालकर सड़क पर पी सी का कार्य किया जा रहा था।पूर्व से किए गये पी सी कार्य की डामर युक्त गिट्टियां लोग हाथ से बटोर रहे थे।नीचे धूल की परत जमी हुई दिखाई दे रही थी।गिट्टी लाने वाले ट्रक चालक द्वारा अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी।इस सम्बन्ध में जब चेयरमैन श्री यादव ने ग्रामीणों के सामने सड़क पर कार्य करवा रहे अजय जायसवाल नामक व्यक्ति से बात की और कार्य को रोकवा दिया।जिसपर आनन फानन में अजय जायसवाल ने सड़क की धूल साफ कराने के लिए प्रेशर मशीन मगवा सफाई करवाना शुरु कर दिया साथ ही दोहरा पट्टा डामर भी डालना शुरु कर दिया।अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री के बारे में अजय जायसवाल ने कहा कि कल उसे भी दुरुस्त करा दिया जायेगा। पीछे जहाँ जहाँ सड़क गड़बड़ बनी दिख रही है उसे पुनः दुरुस्त करा दिया जायेगा।फिर भी चेयरमैन ने कहा कि अब भी यदि सड़क को गुडवत्तापूर्ण नहीं बनाया गया तो संगठन ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।इस मौके पर संगठन के प्रदेश अपर मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह,ग्राम प्रधान इंदल प्रसाद मौर्या ग्राम, दुर्गेश कुमार,अजितेश कुमार,आनंद प्रकाश,संतोष कुमार जगदीश मौर्या,राजेश कुमार,मुकेश कुमार,अंकित मौर्या,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *