सतीश कुमार
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। मामला बाराबंकी जनपद के थाना टिकैतनगर तहसील सिरौली गौसपुर के गांव रायपुर मजरे आगानपुर के निवासी अवध राम यादव अपने घर से साइकिल से दूल्हादेपुर चौराहा जा रहे थे कि पीछे से U P 32 EN 1580 नंबर की डी सी एम को चला रहे चालक से अनियंत्रित हो कर साइकल पे जा रहे अवध राम को जोर दार पीछे से टक्कर मार दिया जिस से अवध राम यादव का सिर फट गया जिस की सूचना मौके पर इकठ्ठा हुऐ लोगो ने पीड़ित के परिवार वालों को सूचना दिया दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले मोके पर पहुंच कर अवध राम को नजदीकी स्वस्थ केंद्र टिकैतनगर इलाज के लिए लेकर गए और थाना टिकैतनगर की पुलिस को सूचना दे कर उपरोक्त डी सी एम को पुलिस के हवाले कर दिया तत पस्चात अवध राम की हालत को गम्भीर देख कर डाक्टर ने पीड़ित अवध राम को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रैफर कर दिया जहा पर इलाज के दौरान देर रात अवध राम की मृत्यु हो गई जहा पर पुलिस द्वारा पी एम करा के लास परिवार वालो के हवाले करके पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही हैं।