बाराबंकी।आज तकनीकी प्रगति का युग है जिसमे बड़ी संख्या में सारा काम कम्प्यूटर व इन्टरनेट के द्वारा हो रहा है। इससे समय व श्रम की बचत होती है और एक ही स्थान पर बहुत सी जानकारी उपलब्ध हो जाती है। निश्चित रूप से डिजिटलीकरण से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य सरल व सुगम हुआ है , वहीं बढ़ते मोबाइल व कम्प्यूटर के प्रयोग से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं इसके दुरुपयोग से हमे बचना होगा।उक्त विचार मोहन लाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बाराबंकी के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ . पंकज पटवा ने राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामफेर ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण के दौर में आज दुनिया हमारी मुट्ठी में है। किन्तु युवाओं को मोबाइल का प्रयोग सकारात्मक दिशा में रचनात्मक कार्यों के लिए करना होगा तथा साइबर अपराध से भी सतर्क रहना होगा, तभी इसका वास्तविक लाभ हमारे समाज को मिल पाएगा।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की प्रधानाचार्य डॉ. सुविद्या वत्स ने सभी शिविरार्थियों को अपनी ओर से मिष्ठान व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमे स्वार्थपरता से ऊपर उठकर समाज के लिए जीना सिखाती है। हमे सदैव अपने हित के साथ दूसरो के हित को भी ध्यान मे रखकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा व अंकुर रस्तोगी के निर्देशन में स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने चयनित ग्राम पारा व मंझौवा में घर घर जाकर लोगों को स्वास्थ सफाई व शिक्षा के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका शिवानी ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार यादव, प्राध्यापक डॉ. सुनील आनन्द, ज्योति सिंह, अनुज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुनील सिंह, अभिनव बैसवार, साक्षी त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी चन्द्र यादव व सीताराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।पूर्व शिविरार्थी नितिन गुप्ता, सलोनी, शिविरार्थी अभय, राजेश, भूपेन्द्र, कंचन, ज्योती, सुधा, मुस्कान, कोमल,खुशबू, चंचल आदि उपस्थिति थे।