सिरौलीगौसपुर।बरसात में धंसी पुलिया निर्माण के पहले बगल से बनाये जा रहे बाईपास के कार्य मे लगी जेसीबी मशीन सड़क किनारे एक यूकेलिप्टस का विशाल पेड़ के बगल से मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक पेड़ सड़क पर गिर गया जबकि सड़क पर आवागमन चल रहा था गनीमत रही उससे की चपेट में कोई नही आया।पेड़ सड़क पर गिरने से एक किलोमीटर लंबा जाम पेड़ कटने तक लगा रहा।
बदोसराय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के पास रामनगर टिकैतनगर मार्ग पर एक पुलिया बरसात से धंस गयी थी जिसका निर्माण कार्य किया जाना है।निर्माण से पहले लोगों के आवागमन के लिए बगल से कच्ची सड़क बनाई जा रही है।उसी की मिट्टी खुदाई चल रही सड़क के किनारे लगा सरकारी यूकेलिप्टस के पेड़ के बगल ठेकेदार ने करीब 20 फुट गहरा गड्ढा खोद डाला उसी के चलते पेड़ दोपहर में अचानक बीच सड़क पर गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया।वही बिजली के तार भी चपेट में आ गए इससे मदारपुर गांव की बिजली सप्लाई भी बंद रही
मौके पर बदोसराय पुलिस ने पहुंच कर पेड़ को कटवाया इसके बाद सड़क चालू हुई।पुलिस ने मौके पर मिले ठेकेदार अजय सिंह से मिट्टी ज्यादा खोदने के बारे में पूछताछ कर रही है।