नारी और पुरुष समाज रूपी रथ के दो पहिए : डा0 सुविद्या वत्स

 

बाराबंकी।महिलाएं देश की आधी आबादी है उनको साथ लिए बिना समाज का सार्वभौमिक विकास संभव नहीं है। इसलिए नारी पुरुष समाज रूपी रथ के दो पहिए कहे जाते हैं। आज बालकों के समान ही बालिकाओं को भी बिना किसी भेदभाव के समान रूप से व्यवहार किए जाने की आवश्यकता है। प्रत्येक क्षेत्र में नारियां अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं।यह भविष्य के शुभ संकेत हैं।
उक्त विचार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मंगलवार को बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
विशिष्ट अतिथि जनकल्याण किसान एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म कुमार यादव ने कहा कि महिलाएं अबला नहीं सदैव से सबला ही रही हैं किंतु हमारे समाज ने उन्हें अपेक्षित किया है। आज वे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हम सब की जिम्मेदारी है कि बालिकाओं को बालकों के समान ही शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करें। विशिष्ट अतिथि समाजशास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील आनंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एक सिद्धांत नही बल्कि एक लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है जिससे पूर्णता को प्राप्त करने के लिए महिलाओं की सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक सहभागिता पूर्ण रूप से आवश्यक है। पुरुषों के शिक्षित होने से वह केवल स्वयं शिक्षित होता है जबकि स्त्री के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार एवं कई पीढ़ियां शिक्षित होती हैं।
सभा की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रामफेर ने कहा कि भारतीय समाज में यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता कहकर उन्हें महिमा मंडित कर दिया किंतु व्यवहार में सदैव उसे उपेक्षित किया गया। उसे घर की चहारदीवारी तक सीमित रखा गया और पढ़ने लिखने से वंचित किया गया। आज वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रही है। नारी को साथ लिए बिना समाज का यथोचित विकास नहीं हो सकता है।कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी रोली ने किया।
कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम अधिकारी अंकुर रस्तोगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रमुख जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक सुनील सिंह, ज्योति सिंह, पूर्व शिविरार्थी नितिन गुप्ता, कोमल,सलोनी यादव, मुस्कान, अंजलि,खुशबू, अभय, महेंद्र, राजेश भारती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *