आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग।
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज श्री अनिल कुमार दीक्षित के कुशल नेतृत्व में :-
आज दिनांक 25.02.2024 को मार्डन थाना श्रीदत्तगंज में उ0नि0 श्री रणविजय सिंह मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर दौरान क्षेत्र भ्रमण , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व जाँच प्रार्थना पत्र अभियुक्त कल्लू पुत्र विपत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम विश्रामपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को अवैध 18 शीशी देशी शराब के साथ वहद भटठे के पास ग्राम कोल्हुई बिनौनी से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2024 धारा 60(1) आबकारी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
अभियुक्त का विवरण
1. कल्लू पुत्र विपत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम विश्रामपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री रणविजय सिंह
2. का0 करम सिंह