#BalrampurPolice
सराहनीय कार्य – थाना को0 उतरौला
* अभियुक्त गिरफ्तार*
—————————————–
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में :-
आज दिनांक 17.04.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 रमेश चन्द्र उपाध्याय मय टीम के साथ वांछित अपराधी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मु0अ0सं0 56/23 धारा 323/354(क)(ख))/504/506 भादवि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त धर्मराज यादव पुत्र स्व शोभाराम निवासी ग्राम हलईडीह मश0 पुरैना वाजिद थाना कोतवाली उतरौला जनपद उम्र करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त धर्मराज यादव उपरोक्त नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का विवरण
1.धर्मराज यादव पुत्र स्व शोभाराम निवासी ग्राम हलईडीह मश0 पुरैना वाजिद थाना कोतवाली उतरौला जनपद उम्र करीब 38 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 रमेश चन्द्र उपाध्याय ।
2. हे0का0 रमेश यादव ।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर।