सराहनीय कार्य – थाना को0 उतरौला
*अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री उदय राज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में :-
आज दिनांक 15.04.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 श्री भारत लाल यादव मय टीम के रात्रि गश्त व सक्रिय अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान बहद ग्राम बक्सरिया पुलिया से अभियुक्त पंकज कुमार यादव पुत्र धर्मपाल यादव निवासी ग्राम डोडाडीह परसौना थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के कब्जे से .315 बोर तमंचा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पंकज कुमार यादव उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का विवरण*
पंकज कुमार यादव पुत्र धर्मपाल यादव निवासी ग्राम डोडाडीह परसौना थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री भारत लाल यादव ।
2. का0 राम अवतार ।
3.का0 अनिल कुमार चौरसिया