आज दिनांक 15/04/2023 को दो दिवसीय तूफानी दौरे पर पीलीभीत पहुँचे माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी। माननीय सांसद जी का स्वागत क्षेत्र की सीमा खमड़ियापुल पर किया गया।माननीय सांसद जी ने शंकर सॉल्वेंट पर जनता एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता की। तत्पश्चात माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी ललौरीखेड़ा ब्लाक के ग्राम वार नवादा,कंजानाथ पटटी,जहानाबाद देहात में जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया एवं ज़न समस्याओं को सुना जनता की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए।तत्पश्चात माननीय सांसद जी ग्राम गौनेरीदान में धर्मवीर गंगवार जी आवास पर शोक व्यक्त करने पहुँचे।निजी सचिव कमलकांत, एम आर मलिक,अमित प्रधान,रत्नदीप गंगवार,बुद्धि गंगवार,कुलदीप त्यागी,सूरज शुक्ला,राघव,राजू आचार्य,सतीश गुप्ता,रंजीत सिंह ,राहुल पांडेय बूटा, रुपेश गंगवार, राधे गंगवार,निर्दोष गंगवार, गुड्डू गंगवार, हरिओम,अमित गंगवार,दीपक पांडेय,ओम प्रकाश,टीटू चौहान,बब्लू वर्मा, बालकराम आदि लोग शामिल रहे।
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*