दरियाबाद बाराबंकी सतीश कुमार बीती रात सुबह लगभग 4:00 बजे नमक लता ट्रक थाना क्षेत्र टिकाई नगर के ग्राम सभा अजय मऊ गल्ला गोदाम के समीप स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण नीम के पेड़ से टकरा गया जिससे नीम का पेड़ बुरी बुरी तरह से ध्वस्त हो गया सुबह निकाल कर टहलने जा रहे लोगों ने देखा तो भयभीत हो गए देखने में तो इतना भयभीत लगता था की अगर दीवाल भी होती तो टूट जाती दसवीं साल पुराना पेड़ नीम का उखाड़ कर बड़ी दूर जा गिरा ड्राइवर गोलू राजपूत गोलू राजपूत ने बताया की गाड़ी नंबर अप 32 एफ एन n93 93 लखनऊ से नमक टिकैतनगर टिकैत नगर में गिरना था लेकिन रास्ता भूल जाने के कारण इधर चलाया स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हो गया अनहोनी को कोई टाल नहीं सकता जो होना था वह हो गया ड्राइवर क्लीनर साफ-साफ बच गए