प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ओबीसी समाज के लिए जो सोच और दावे करती है वह पूरे किए जाते हैं। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का पुरस्कार मिलना उनके समाज और किसानों के लिए बहुत ही खुशी और गौरव की बात है।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा है कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और अब चौधरी चरण सिंह के लिए यह घोषणा की है उससे यह स्पष्ट है कि यह सभी सम्मानित नेताओं की इज्जत करते हैं और उनकी भावनाओं का भी सम्मान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज का यह दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों और ओबीसी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण दिन बन गया है। चौधरी चरण सिंह के द्वारा किसानों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए जो समर्पण किया गया था आज उसका ही फल उन्हें भारत रत्न के रूप में मिला है।