स्कूली बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली
ब्यूरो पीलीभीत।
पिपरियादुलई के स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई।
पिपरियादुलई के कम्पोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली को प्रधान प्रतिनिधि रजत वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अध्यापकों एवं छात्रों ने गांवों की गलियों में जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे नारा लगा रहे थे- चौका बर्तन और सफाई, फिर भी लड़की करें पढ़ाई। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे। घर-घर शिक्षा दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ आदि नारे लगा रहे थे। रैली में संकुल प्रभारी वीरपाल, सुनीता मिश्रा, वर्षा दीक्षित, सुपाली सिंह, इरम नाज, रचना, पूनम यादव, पूनम कटियार, मनजीत कौर आदि मौजूद रहे।