बाराबंकी। विकास भवन परियोजना विभाग डूडा की ओर से आर0 सी0 टी0 ट्रेनिंग सेंटर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पांच दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण शुभारंभ

बाराबंकी। विकास भवन परियोजना विभाग डूडा की ओर से आर0 सी0 टी0 ट्रेनिंग सेंटर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पांच दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण का शुभारंभ असेनी रोड ममता गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने बैंक ऑफ इंडिया स्टार ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी ने डूडा विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। परियोजना अधिकारी ने कहा कि इल्म ही महिलाओं की ताकत है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए हर सम्भव जतन करने चाहिए। अतुल तिवारी (सी0ओ0 डूडा) ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्य में गुणवत्ता आती है, परिवार पालन, और विकास के लिए अच्छी जानकारी मिलने से महिलाये मजबूत होंगी। प्रशिक्षक शोएब अंसारी ने कहा कि आपको घर से निकलने का मौका मिला है तो आप इन पांच दिनों में मन लगाकर जानकारी हासिल करें जिससे अपना व अपने परिवार के साथ साथ समाज का नेतृत्व कर सकें। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया स्टार ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक ने सभी का स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया। इस मौके पर गरिमा (सी0एम0एम0), इंदु यादव, आरती, आशा सिंह, जेबा, शिल्पी, पुष्पा तमाम प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *