डॉ0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
फतेहपुर, बाराबंकी। सतीश कुमार फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह की अध्यक्षता में डॉक्टर जेबा खान सांस्कृतिक प्रभारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, विमल राजवंशी एवं अमीर हमज़ा ने द्वितीय स्थान तथा शैला खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन के निर्णायक डॉक्टर मुंतज़िर कायमी एवं डॉक्टर वंदना मिश्रा रहे। इसके बाद घाट सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोफिया एवं साजिया परवीन ने प्रथम स्थान आंचल वर्मा एवं शीतल वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा शिखा मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैभव श्रीवास्तव तथा विमल भार्गव को सांत्वना में स्थान दिया गया। इसके निर्णायक प्रोफेसर ज्योति शाह एवं डॉक्टर दीप शिखा कार्तिक रही। डॉक्टर प्रार्थना सिंह एवं डॉक्टर सना परवीन अंसारी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रिशु वर्मा ने प्रथम स्थान, शाजिया ने द्वितीय स्थान एवं शमशेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर ज्योति शाह एवं डॉक्टर मुंतज़िर कायमी रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है ।इस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार ,डॉक्टर आर पी सिंह सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।