विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र ग्राम पंचायत कोटवा सड़क में खाद एवं रसद आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा बुधवार को कोटवा सड़क स्थित नाथ बाबा प्रांगण में करीब पांच सौ लोगों को कंबल वितरित किया गया

रामसनेहीघाट बाराबंकी

सतीश कुमार

विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र ग्राम पंचायत कोटवा सड़क में खाद एवं रसद आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा बुधवार को कोटवा सड़क स्थित नाथ बाबा प्रांगण में करीब पांच सौ लोगों को कंबल वितरित किया गया कंबल पाने वाले लाभार्थियों में कोटवा सड़क मेडुवा लालपुर राजपुर भवानियापुर खेवली सनौली सोहिलपुर लगभग तीस ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद शामिल थे
मंत्री ने कहा हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है हर स्तर पर उनका ख्याल रखा जा रहा है सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके हर संभव मदद कर रही है इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा क्षेत्राधिकार जटाशंकर मिश्रा ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी भाजुमो मंडल अध्यक्ष मधुकर तिवारी घिराऊ रावत शशांक शुक्ला सुधाकर मिश्रा उदयराज रावत ललित तिवारी साहब बक्स सिंह सहित लाभार्थी गण क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *