जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/संवाददाता समीरश्रीदतगंज बाजार जनपद बलरामपुर
रेहराबाजार बाजार/ बलरामपुर 30 जनवरी 2024। विकास खण्ड रेहरा बाजार के अंतर्गत नया नगर बाजार में सीसीटीवी कैमरा एवं कम्प्यूटर उद्घाटन चन्द्रहास सिंह एवं प्रधान सरायखास गंगाराम वर्मा ने फीता काटकर किया।
नयानगर बाजार में ऐसी दुकान खुलने से आसपास के लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए बड़ी सुबिधा होगी।प्रो०दीपक सिंह (नीटू) ने बताया कि मेरा मकसद है आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाना, जागरूक करना है।अब लोगों को सीसीटीवी कैमरों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हमारे यहाँ पर सभी को उचित मूल्य पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने और सर्विस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर राजेश यादव,विवेक सिंह,कौशल यादव,प्रदीप जायसवाल,ओमप्रकाश वर्मा,के डी मिस्र,बबलू जायसवाल,ओंकार सिंह,इंद्रजीत सिंह,बंशराज वर्मा,बेद प्रकाश वर्मा,प्रकाश टेलर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अनाया कम्प्यूटर एन्ड सीसीटीवी कैमरा सेंटर के तरफ से सबको जलपान कराया गया।