जगह-जगह हो रहे धार्मिक कार्यक्रम
सूरतगंज बाराबंकी
जैसे-जैसे रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या की तिथि नजदीक आने लगी की शुरू हुआ मंदिरों की सजावट कहीं-कहीं साफ सफाई कहीं पर कलश यात्रा कहीं पर झंडा की खरीदारी बाजारों में दिए की दुकान पर लगी भीड़ ग्राम पंचायत एंडोरा में भगवान कार्तिकेय की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निकली गई कलश यात्रा इस कड़ाके की ठंड में सैकड़ो महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा ग्राम पंचायत मोहड़वा विजय सिंह व ग्राम पंचायत गोंडा के प्रधान प्रतिनिधि प्रवेश कुमार मौर्य के सहयोग से हनुमान मंदिर में हो रहा हनुमान प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कई दिन पहले से हो रहे धार्मिक कार्यक्रम रविवार दोपहर 12:00 से निकली जाएगी कलश यात्रा। ग्राम पंचायत मुकौली प्रधान धर्मराज वर्मा ने सजवाई मंदिर, ग्राम पंचायत जैतपुर प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रकाश सिंह द्वारा देवस्थान व स्कूल परिसर की हो रही साफ सफाई पूरे जश्न के साथ लगभग 500 वर्ष बाद पुनः रामलला के आगमन पर फिर मनाई जाएंगी दीपावली।