रामसनेहीघाट : रामजन्मभूमि मामलें की न्यायालय में पैरवी करने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री का अयोध्या जाते समय भिटरिया स्थित छोटी हनुमानगढ़ी पर भाजपा नेता इन्द्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। यहां पर मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन किए।।भाजपा नेता इन्द्रप्रताप सिंह ने रामनामी अंगवस्त्र और गणतंत्र महोत्सव विशेषांक और विहिप जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना, कवि दुष्यंत शुक्ल सिंहनादी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने कहा पांच सौ वर्षों की तपस्या और संघर्षों का परिणाम है अयोध्या जी में रामलाल की प्रतिष्ठा हो रही है। हमारे लाखों पूर्वजों के बलिदान के बाद आज यह शुभ घड़ी आई है। प्रभु श्रीराम भारत की आत्मा हैं, उनकी प्रतिष्ठा के बाद हमारा भारत पूरे विश्व में और मजबूत और विश्वगुरु के रुप में प्रतिष्ठित होगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी कारसेवकों को नमन किया और कहा मेरा जीवन श्रीराम की सेवा में लगा यह हमारा सौभाग्य है। आगे भी मैं अपने आराध्य और सनातन की सेवा करती रहूंगी। उन्होंने कहा अब मथुरा और काशी की बारी है। इस अवसर पर मनोज तिवारी, नीरज शुक्ल, राधेश्याम तिवारी, सुरेंद्र कौशल, नीरज कसौधन, तेज बहादुर सिंह, जनत्रेश सिंह, आकाश सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, अजय तिवारी, रामकुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।