पीलीभीत तहसील अमरिया में रमजान पवित्र महीने में फॉर्मेटिक ट्रैक्टर की एजेंसी का उद्घाटन किया गया
दिनांक 07,04,2023
पीलीभीत की तहसील अमरिया में आज फॉर्मेटिक एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया फॉर्मेटिक एजेंसी मालिक मुस्ताक अंसारी की वालदा हज्जन मैं महमूदन
बेगम पति हाजी अब्दुल रशीद अमरिया के ग्राम सरेनी तिकुनिया के रहने वाले मुस्ताक अंसारी ने आज अमरिया में अपने बालदा सेफॉर्मेटिक ट्रैक्टर एजेंसी का फीता कटवा कर उद्घाटन किया गया जिसमें अमरिया क्षेत्र के रोजदारो को एजेंसी की खुशी में एफटीआरई दी गई जिसमें फार्मट्रेक ट्रेक्टर के मालिक मुस्ताक अंसारी, एजेंसी मालिक एजाज मलिक फॉर्मेटिक ट्रैक्टर के एरिया मैनेजर अभिषेक खत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ग्राम प्रधान निसार अहमद अंसारी, गुड्डू अंसारी, अनीस अंसारी, जहीर मलिक, जमा मलिक, राजन अरोरा, ग्राम प्रधान हाजी उस्मान, हारून मलिक , सारिक मलिक फॉर्मेटिक ट्रैक्टर के सेल्समैन हाफिज हाशिम मलिक एजेंसी ओपनिंग मैं अमरिया क्षेत्र के तादात में लोग एजेंसी पर आकर ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रमजान के पवित्र महीने में हिस्सा लिए गया आज उद्घाटन के बाद फॉर्मेटिक दो ट्रैक्टर बेचे गए खरीददार फॉर्मेटिक ट्रैक्टर ने एजेंसी का फीता काटने के बाद दो ट्रैक्टर फॉर्मेटिक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक मुस्ताक अंसारी ने बताया कि ट्रैक्टर भेज दिए गए हैं एक ट्रैक्टर मोहम्मद अफजाल दूसरा ट्रैक्टर मोहम्मद फुरकान ने खरीदा अमरिया क्षेत्र के लगभग कई हजार लोगों ने रमजान के पवित्र महीने में एफटीआरई की ओर फार्मट्रेक ट्रेक्टर की एजेंसी मालिक मुस्ताक अंसारी ने क्षेत्र में एजेंसी खोलकर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है फॉर्मेटिक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक ने अपनी मां हज्जन महमूदन बेगम से फीता कटवाया गया
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*